राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को मजबूत करने में अथक योगदान के लिए मशहूर पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट को वर्ष 2017-18 का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में इस पुरस्कार की स्थापना की थी। गांधीवादी दर्शन के अनुयायी चंडी प्रसाद भटट उत्तराखंड में प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उनके इस योगदान के लिए उनको अनेको पुरस्कारों से नावाजा जा चुका है।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रसिद्ध इतिहासकार कपिला वात्सयान समेत इस पुरस्कार की चयन समिति ने सर्वसम्मति से चंडी प्रसाद भट्ट को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार देने के लिए चुना।
यह पुरस्कार इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि 31 अक्टूबर के दिन भट्ट को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। पुरस्कार के तहत प्रशस्ति-पत्र और 10 लाख रुपये की नगद राशि प्रदान की जाएगी। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. शंकरदयाल शर्मा, एमएस सुब्बुलक्ष्मी, अरुणा आसफ अली, मोहन धारिया, गुलजार, एमएस स्वामीनाथन, महाश्वेता देवी, गुलजार, एआर रहमान से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी समेत कई बड़ी हस्तियों और संस्थाओं को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
Admin, 20 November, 2019