मोदी सरकार ने सोमवार 20 जुलाई, 2015 को 46 वें भारतीय श्रम सम्मेलन में यह बेबसाइट लाॅच की। यह देश की सबसे बड़ी जाॅब पोर्टल होगा । इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी जाॅब के साथ प्राइवेट (निजी) सेक्टर में भी जाॅब खोजी जा सकती है। यह पोर्टल आॅनलाइन रोजगार आफिस की तरह काम करेगा इसके जरिये सरकारी एंव निजी क्षेत्रों में रोजगार ढूढा जा सकेगा।
यह पोर्टल सेन्ट्रलाइज होगा और यह कैरियर सेंटर्स से जुड़ा रहेगा। इस पोर्टल के जरिये सरकार से मान्यता प्राप्त परामर्शदाताओं एंव मनोवैज्ञानिकों से मुफ्त में आप सलाह ले सकते हैं।
पोर्टल का मकसद देशभर के विभिन्न रोजगार कार्यालायों में पहले से ही रजिस्टर्ड दो करोड़ लोगों और नौ लाख संस्थाओं और कंपनियों को इस पोर्टल पर लाना है।
सरकार का मुख्य उदेश्य यह है कि सभी मंत्रालयों और विभागों तथा राज्य सरकार की कम्पनियों को इस पोर्टल पर रिक्तियों की सूचना देने को कहा गया है तथा स्किल डेवलेपमेंट और आंत्रप्रन्योरशिप मिनिस्ट्र के साथ-साथ लघु एंव मध्यम उद्योग मंत्रालय इस पहल के मुख्य भागीदार होंगे।
इस पहल के तहत सरकार 100 रोजगार कार्यालयो का आधुनिकरण का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने 190 करोड़ रू0 आवटिंत किये गए हैं। इस पहल के तहत रोजगार कार्यालय अब कैरियर काउसिलिंग एंव नेशनल कैरियर सर्विस एप्टीटयूड असेसमेंट, जाॅब मैचिग, स्वरोजगार को भी बढ़ावा देगा।
इस क्षेत्र में अभी बहुत सारे साइट हैं जो रोजगार से सम्बिधत जानकारी मुहैया कराती है जैसे नौकरी डाॅट काॅम, मान्सटर डाॅट काॅम, टाइम्स जाॅब डाॅट काॅम, लिक्डइन आदि ये सभी निजी क्षेत्रों तक सीमित है।