उत्तराखण्ड पूरे विश्व में धार्मिक, सास्कृतिक एंव अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए जाना जाता है। यहाॅ पर बन्द्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एंव यमनोत्री चारों धाम अवस्थित हैं। उत्तराखण्ड में सिक्खों का पवित्र स्थल हेमकुड़ साहिब, चमोली जिले में अवस्थित है।
कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना 11 मई, 1935 को तत्कालीन गवर्नर ‘‘सर हेली’’ के नाम से हेली नेशनल पार्क (हेली राष्ट्रीय उद्यान) के नाम से हुई थी। यह देश का पहला नेशनल पार्क है।
नंदा देवी राजजात यात्रा एक धार्मिक यात्रा है यह 12 वर्षो के बाद आयोजित होती है। इसका उत्तरांचल में काफी महत्व है।